पालमपुर: शिव मंदिर (कुटिया) में श्रद्धा के साथ मनाया महाशिवरात्रि उत्सव

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल पालमपुर के तहत प्राचीन शिव मंदिर कमेटी सांबा, दधोना द्वारा स्थानीय शिव मंदिर (कुटिया) में महाशिवरात्रि उत्सव बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। 18 तारीख दिन शनिवार मंदिर के पुजारी श्री मंगलगिरी बाबा द्वारा सुबह हवन-यज्ञ के साथ इस महापर्व की शुरुआत की गई, उसके बाद सारा दिन भोले के प्रसाद भांग-घोटा का लंगर अटूट चलता रहा।

रात्रि को गांव की महिलाओं एवं पुरुषों ने संयुक्त रूप से भोले के भजन सुनाकर आई हुई संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कमेटी के अध्यक्ष कुलवीर राणा, उपाध्यक्ष आत्मा राम, सचिव सतीश कुमार, इसके साथ साथ अवतार सिंह, अमर सिंह राणा, जोगीश्वर कटोच, राज कुमार, बिपन कुमार, कैप्टन आत्मा राम, कमल सिंह, रमेश शर्मा, ज्ञान चंद, पंचायत उपप्रधान संजय गुलेरिया, कमलेश्वर शर्मा, दिलबाग सिंह, कुलदीप कटोच, ओम प्रकाश, रमेश चंद, कमेर चंद, कश्मीर सिंह, महिलाओं में अंजु राणा, कंचना, वंदना, मधुबाला, नीना देवी, कुसमा, नीलम आदि उपस्थित रहे। रविवार दोपहर को लंगर का आयोजन किया गया, लंगर बनाने की सेवा व्रिजेश शर्मा ने निभाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *