हिमाचल: स्कूल में बन रहे बहुमंजिला भवन मामले में उचित कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की धमकी

Spread the love

आवज ए हिमाचल 

मंडी। हिमाचल के मंडी शहर में स्थित सबसे पुराने विजय सेन स्कूल के यू-ब्लॉक की प्राचीन इमारत को गिरा कर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग व शापिंग मॉल मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में दो वर्षों से कानूनी लड़ाई लड़ रहे ग्लोबल जूरिस्ट रजनीश शर्मा ने 20 दिनों के भीतर उचित कार्रवाई ना होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी सीएम सुख्खू को दे डाली है। टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच के राष्ट्रीय संयोजक रजनीश शर्मा ने विजय सेन स्कूल मंडी का मामला सीएम सुखविंदर सिंह के समक्ष भी रखा है।

रजनीश शर्मा ने मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले 5 सालों में जयराम ठाकुर की बीजेपी सरकार और मंडी के मौजूदा विधायक अनिल शर्मा की मिलीभगत द्वारा विजय सेन स्कूल की यू-ब्लॉक की जमीन को पार्किंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए ठेकेदारों को दे दिया गया है। इसे छात्रों के भविष्य पर एक सवालिया निशान खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि अभी यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन शॉपिंग कंपलेक्स बनाने का कार्य लगातार जारी है।

रजनीश शर्मा ने कहा कि मामले को वर्तमान सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू के समक्ष रखने के बावजूद बच्चों को आज दिन तक प्रदेश की नवगठित सरकार की ओर से भी कोई आश्वासन नहीं मिला है। रजनीश शर्मा ने प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को 20 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर जल्दी मामले को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वह आत्मदाह करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *