आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। मीडिया ग्रुप ‘आवाज़ ए हिमाचल’ इस बार अपने स्थापना दिवस को एक उत्सव के रूप में मना रहा है। यह उत्सव 25 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक चलेगा। स्थापना दिवस के मौके पर इस बार सीनियर वर्ग की ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता शाहपुर मैदान में 25 फ़रवरी से शुरू होगी। प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इस प्रतियोगिता में चंडीगढ़, पठानकोट, सोलन, हमीरपुर, चंबा, धर्मशाला, कांगड़ा, तिब्बतियन सहित कई टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित होगी। प्रतियोगिता 28 फ़रवरी तक चलेगी। 26 फ़रवरी को अभिनंदन मैरिज पैलेस में ड्रॉप्स ऑफ लाइफ के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, जबकि 28 फ़रवरी की शाम को अभिनंदन मैरिज पैलेस में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले शाहपुर क्षेत्र से संबंधित लोगों को ‘आवाज़ ए हिमाचल शाहपुर रत्न’ व ‘शाहपुर गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा।
विधायक केवल पठानिया बतौर मुख्यातिथि करेंगे शिरकत
कार्यक्रम के दौरान शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी होगा, जिसमें ब्रदर्स बैंड के साथ प्रदेश के कई प्रसिद्ध लोक गायक भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान शाहपुर रत्न, शाहपुर गौरव के साथ प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे।