आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। शिवम इंस्टिट्यूट फाॅर वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर द्वारा 5 सीनियर एवं 5 जूनियर आई0टी0 फैकल्टी एवं 3 मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पदों को भरने के लिए 20 फरवरी 2023 को गान्धी चैक घुमारवीं में स्थित शिवम इंस्टिट्यूट में प्रातः 11.00 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी आज जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने दी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आई0टी0 फैक्ल्टी के लिए एम.सी.ए, बी.सी.ए, बी.एस.सी., एम.एस.सी. आई.टी., व पी.जी.डी.सी.ए.होनी चाहिए इसके अतिक्ति मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए बी.बी.ए.,एम.बी.ए,ग्रेजुएट पास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को मासिक मानदेय 10,500/-रू0, 13,500/-रूपये तक होगा। इन पदों के लिए आयु सीमा 19 वर्ष से 32 वर्ष तक निर्धारित की गयी है। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 20 फरवरी 2023 को शिवम इंस्टिट्यूट फाॅर वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट गान्धी चैक घुमारवीं में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 80700-66000 या 98054-14871 पर सम्पर्क कर सकते हैं।