आवाज़ ए हिमाचल
रामपुर। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला खान को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उन्हें साल 2008 के एक केस में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने दोनों को दो-दो साल की सजा सुनाई है। सपा नेता आजम खान उनके बेटे अब्दुल्ला और अन्य सपा नेताओं के खिलाफ 29 जनवरी, 2008 में दर्ज कराया गया था। इस सजा के बाद अब्दुल्ला आजम की विधायकी जा सकती है। अगर अब्दुल्ला आजम की विधायकी जाती है, तो स्वार सीट पर दोबारा उपचुनाव कराए जाएंगे।
हालांकि, समाजवादी पार्टी की ओर से इस आदेश के खिलाफ अपील करने का ऐलान किया गया है। बताया जा रहा है कि आजम खान और अब्दुल्ला आजम को हिरासत में ले लिया गया है। सपा के पूर्व मंत्री और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान की कार को चेकिंग के लिए रोका था। इस दौरान गुस्सा होकर सपा नेता आजम खान सडक़ पर बैठ गए थे। वहीं आजम खान और उनके साथियों पर सडक़ जाम करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने, भीड़ को उकसाने आरोप लगे थे और यह कार्रवाई इस मामले में ही हुई है।