आवाज़ ए हिमाचल
नूरपुर। नूरपुर के बौड जाछ में कार एसेसरीज की दुकान पर अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की दुकान का मालिक उसको काबू पाने में असफल रहा। इसी बीच फायर ब्रिगेड को फोन किया और मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।
दुकान के मालिक बिन्नी ने बताया कि वे दुकान के बाहर बैठे हुए थे तभी सामने से आ रहे मैनेजर ने बताया कि आपकी दुकान पर आग लगी है। जब देखा तो दुकान में आग लगी हुई थी। इसके बाद पानी को फैंक कर आग बुझाने की कोशिश की पर आग बुझी नहीं। इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन किया तो फायर ब्रिगेड कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग बुझा दी। उन्होंने कहा कि इस आग से उसका लगभग दो लाख रुपए का नुहुआ है। फायरमैन गुरुदयाल चन्द ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने का की सूचना मिली वे तुरंत दुकान पर पहुंचे और जल्द आग बुझाने में कामयाब हो गए।