आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। सरस्वती विद्या मंदि (एसवीएम) स्कूल गुल्लरवाला का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद बद्दी के चेयरमैन जस्सी चैधरी उपस्थित हुए। जस्सी ने विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा समिति द्वारा संचालित स्कूल के बच्चों का विशेष स्थान है। क्योंकि इन स्कूलों में भारतीय संस्कार, संस्कृति और भारतीय सभ्यता की शिक्षा प्रारम्भ काल से ही दी जा रही है। उन्होंने सभी बच्चों को उनके जीवन की उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर हिमाचल शिक्षा समिति सोलन के जिला अध्यक्ष मस्त राम ने विद्यार्थियों और अभिभावकों को नई शिक्षा नीति के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति में संस्कृत विषय को तीसरी कक्षा से अनिवार्य किया गया है, जबकि हमारे स्कूलों में पहले से ही दूसरी कक्षा से संस्कृत पढ़ाई जा रही है। क्योंकि संस्कृत पढ़ा हुआ बच्चा किसी भी भाषा को बड़ी आसानी से समझने योग्य बन जाता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से सभी स्कूलो में नई शिक्षा प्रणाली को लागू किया जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान वर्ष भर भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितिय, तृतीय स्थान पर रहे बच्चे जैसे पिकनिक, रंगोली, राखी मेकिंग, ड्राईंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, खेल-कूद, हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में दूसरा स्थान, जिला स्तर पर संस्कृत प्रतियोगिता में दूसरा स्थाान, विज्ञान प्रतियोगिता में दूसरा, साईंस माॅडल में दूसरे नंबर रहे बच्चों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
स्कूल की सुंदरता एवं रखरखाव के लिए महादानियों ने दिल खोलकर दान दिया इनमें यस अप्लासिंज से इक्कीस हजार, राम निवास इक्कीस हजार, सीता राम ग्यारह हजार, नगर परिषद के चेयरमैन जस्सी/उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता/भाजयुमो जिला सचिव संजीव ठाकुर/ सोनी प्रधान ने ग्यारह हजार रुपए, महावीर दीपक इक्कतीस सौ रूपये, जैक इंडिया रोडलाइंस इक्यावन सौ रूपये, बालाजी इन्टरप्राजिज ग्यारह सौ रूपये, सिंगला इन्टरप्राजिज इक्यावन सौ रूपये, सांवरिया ग्यारह सौ रुपए, पुष्पराज इन्डस्ट्रीज ग्यारह सौ रुपए, राहुल कुमार इक्कीस सौ रूपये, हरीश शर्मा ने इक्कीस सौ रुपए, यूनिर्वसल इंजीनियरिंग पांच हजार रुपए, अनिशा इन्टरप्राजिज इक्कतीस सौ रूपये, तारा चंद इक्कीस सौ रूपये भेंट किए। इस अवसर पर प्रबंध समिति संरक्षक सीता राम, अध्यक्ष डा. प्रताप मोहन भारतीय, प्रबंधक राजकुमार, उपाध्यक्ष डा. संदीप सचदेवा, कोषाध्यक्ष प्रताप भारद्वाज, सदस्य तारा चंद, सोनम, जिला संघचालक महेश कुमार, कुलवीर जमवाल, मैडम रितू, सुमन, सुनीता, मंजु, सुषमा, अनिता, सतीष, नीरज सहित अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।