आवाज ए हिमाचल
विनोद चड्डा,बिलासपुर
27 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश पत्रकार महासंघ ने केंद्र की भाजपा सरकार की उस घोषणा का स्वागत किया है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण प्राण गवाने वाले पत्रकारों को सरकार कोरोना योद्धा जैसा सम्मान देगी और ऐसे पत्रकारों के परिवारों को पांच लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा ।
राज्य पत्रकार महासंघ के राज्य प्रधान जयकुमार ने कहा कि यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिन एक समारोह में की।उन्होने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए जा चुके हैं । जयकुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी सिरमौर के पौंटा साहिब के वरिष्ठ पत्रकार और एक स्वतन्त्रता सेनानी परिवार के सदस्य नरेंद्र मोहन रमोल सहित कुछ और पत्रकार भी कोरोना के कारण मृत्यु हो जानी की सूचनाए हैं।
राज्य प्रधान ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि इस संदर्भ में सभी जिलाधीशों से रिपोर्ट लेकर ऐसे पत्रकारों के परिवारों को बिना किसी भेदभाव के 5 लाख रुपए की यह मुआवजा राशि देकर राहत पहुंचाई जाये।जयकुमार ने कहा कि कोरोना के आतंक से कुप्रभावित संपादकीय विभाग के सदस्यों , गैर-पत्रकारों और सर्कुलेश्न खोने वाले अखबारों को भी मुआवजा दिये जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।