ग्राम पंचायत सनौरा ने लिया फैसला- सड़क किनारे कूड़ा फेंका तो भरना पड़ेगा जुर्माना

Spread the love

सराह-धर्मशाला संपर्क मार्ग पर लोग रात के अंधेरे में फेंक रहे कचरा

आवाज़ ए हिमाचल 

गगल। पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मांझी पुल से सराह-धर्मशाला संपर्क मार्ग पर कचरे के ढेर होने से राहगीरों को इस मार्ग पर फैली बदबू के कारण चलने में परेशानी हो रही है। इसी संपर्क मार्ग के सामने गगल हवाई अड्डा है और यंहा लगे कचरे के ढेर पक्षियों को भी आकर्षित कर रहे है क्योंकि इस संपर्क मार्ग के किनारे कटे हुए मुर्गे के पंख और अन्य प्रकार की खाद्य पदार्थ यहां पर फेंके जा रहे हैं।

एक तरफ जिला प्रशासन, हवाई अड्डा प्रशासन और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से गगल हवाई अड्डे के चारों तरफ किसी भी प्रकार का कचरा न फेंकने पर प्रतिबंध लगाने कर बारे में बैठकें होती है और लोग रात के अंधेरे में यहां पर कचरा फेंक रहे हैं। यहां पर उडऩे वाले पक्षियों से गगल हवाई अड्डे पर आने वाली विमानसेवाओं में यह पक्षी कभी भी टकरा कर दुर्घटना का कारण बन सकते है। उधर यही कूड़ा यहां किसानों के खेतों के लिए सिंचाई के लिए मांझी खड्ड से निकलने वाली कुहलों में गिर कर पानी को दूषित तो कर ही रहा है और कचरा भी उपजाऊ जमीनों में पहुंच रहा है।

ग्राम पंचायत प्रधान सनौरा सुनीता देवी कई बार पंचायत स्तर पर स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान चला चुकी है और खुद भी पंचायत स्तर पर यहां का कचरा उठवा चुकी हैं लेकिन लोग अंधेरे में आकर यहां कचरा फेंक रहे हैं। पंचायत में यह फैसला लिया है कि सराह सडक़ के किनारे और ग्राम पंचायत सनौरा में कोई भी व्यक्ति सडक़ के किनारे कूड़ा फेंकते मिल गया तो उसको दो हजार से लेकर पांच हजार तक जुर्माना किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *