कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी में मासिक अपराध व वेलफेयर बैठक आयोजित 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। मंगलवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी के सम्मेलन कक्ष में मोहित चावला (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक बद्दी की अध्यक्षता में मासिक अपराध बैठक व वेलफेयर बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक बद्दी, उप मण्डल पुलिस अधिकारी बद्दी व नालागढ़ तथा समस्त थाना प्रभारी, प्रभारी पुलिस चौकी व प्रभारी यातायात ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक बद्दी ने बैठक के दौरान उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को थानों में दर्ज अपराधिक मामलों का अवलोकन करके अन्वेषणाधीन मुकदमों की तफ्तीश शीघ्र अतिशीघ्र पुरी करके माननीय अदालत में पेश करने, जुआ, अवैध खनन व शराब/नशा के माफियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए।

इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय राजमार्ग 105 के विस्तारिकरण कार्य के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारियों को यातायात व्यवस्था सूचारू रखने हेतू जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बद्दी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागृति अभियान की समीक्षा की गई तथा महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें जागरूक करने संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *