चंडीगढ़–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुल्लू जिले के बबेली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। आईटीबीपी परिसर के गेट के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल व पैरापिट से जा टकराया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में दिल्ली निवासी सोनिया (40), साक्षी (26) और देवीशा (5) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों व पुलिस की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने लोगों से पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।