आवाज ए हिमाचल
विनोद चड्ढा, कुठेड़ा (बिलासपुर)। रेनबो स्टार क्लब एवं भाषा संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ऐतिहासिक लूहणू घाट पर सर्वधर्म एकता का प्रतीक सतलुज आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला बिलासपुर के अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल (आईएएस) ने शिरकत की।
रेनबो स्टार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष एवं सतलुज आरती के संयोजक इशान अख्तर एवं रेनबो स्टार क्लब के प्रधान अजय कौशल एवं अन्य पदाधिकारियों ने माता श्री नैना देवी जी से लाई चुनरी एवं हिमाचली टोपी से मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल को सम्मानित किया। सतलुज आरती में सभी धर्मों के लोगों ने भाग लेकर आपसी भाईचारे का संदेश पूरी दुनिया में दिया। रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष इशान अख्तर ने बताया कि सदियों पहले भी राजाओं के समय बिलासपुर में आरती होती रहती थी। जिसमें सभी धर्मों के लोग सिख, ईसाई मुस्लिम, हिंदू वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे। लेकिन समय बदलने के साथ साथ पूरी तरह से लुप्त हो गई। जिसका सुचारु रुप से सतलुज आरती करने का बीड़ा रेनबो स्टार क्लब ने भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पिछले कई वर्षों से उठाया हुआ है। सतलुज आरती के अवसर पर संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल ने कि सभी धर्मों के वर्गों से आए लोगों द्वारा सतलुज आरती में भाग लेकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया है। यही मानवता का धर्म है।भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए सर्वधर्म समभाव अपनाना जरूरी है।
इस मौके पर रेनबो स्टार क्लब के सदस्य रजनी, तनवीर खान जैयाद खान, लाडली फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट , ब्लॉक अध्यक्ष शिषटा गौतम, प्रदेश के मुस्लिम नेता एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मुनीर अख्तर लाली, सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा , राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष शकुंतला कश्यप, राज्य उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनी, गोविंद सागर एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष सराज अख्तर,सदस्य सुनंदा सुद, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पुलकित शर्मा, देवेंद्र गौतम, सरदार प्रकाश सिंह, सचिन कुमार, मोइन खान, अक्षय कुमार, एडवोकेट स्नेहिल सुद, राष्ट्रीय एडवेंचर खिलाड़ी पंकज चंदेल इत्यादि समाजसेवी मौजूद रहे।