आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। धर्मशाला के बाशिंदों का इलेक्ट्रिक बस में सफर करने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत धर्मशाला को नई इलेक्ट्रिक बसें मार्च माह में मिल सकती हैं। एचआरटीसी प्रबंधन ने समय पर बसें उपलब्ध न करवाने पर बस निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया था। नोटिस के जवाब में कंपनी ने 15 मार्च तक की मोहलत मांगी है।
वहीं कंपनी की ओर से यह तर्क दिया गया है कि चीन से इलेक्ट्रिक बसों के उपकरण की आपूर्ति प्रभावित होने के कारण बसें भेजने में देरी हो रही है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 15 करोड़ रुपये की लागत से धर्मशाला में इलेक्ट्रिक बसों को धर्मशाला की सड़कों पर दौड़ाया जाना है। कंपनी की ओर से तय समय पर बसों को उपलब्ध नहीं करवाया गया था। इसके लिए एचआरटीसी की ओर से संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया गया था।
उधर, एचआरटीसी धर्मशाला के क्षेत्रीय प्रबंधक राजन जम्वाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत धर्मशाला को इलेक्ट्रिक बसें मार्च माह में मिलने की उम्मीद है।

Free Shipping – DM IN INSTAGRAM – https://www.instagram.com/redikart/