आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गनोह स्कूल में जागरूकता शिविर आयोजित।
महिला एवम बाल विकास विभाग के सौजन्य से आज शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनोह में ‘वो दिन’ कार्यक्रम के तहत महिलाओं व किशोरियों के लिए खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देदय महिलाओं तथा किशोरियों को स्वास्थ्य की ध्यान रखने, स्वच्छता, मासिक धर्म प्रबंधन तथा शरीर में रक्त की कमी विषय पर जानकारी दी गई।
इस मौके पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्कता बरतने एवं नियमित चेकअप तथा मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया गया। शिविर में आयुष विभाग से चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋचा शर्मा, स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रशेखर डोगरा, स्थानीय पंचायत प्रधान नरेश कुमारी सहित स्कूल स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहीं।