आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में फरवरी माह से 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत लगभग आठ अल्पावधि प्रशिक्षण व्यवसायों के कोर्स आरम्भ करने जा रहा है। यह सभी व्यवसाय पूर्णतः निःशुल्क होंगे और प्रशिक्षण पास करने के बाद संस्थान रोजगार के अवसर दिलाने में भी सहायता करेगा।
इच्छुक अभ्यार्थी 14 फरवरी तक सादे कागज पर समस्त योग्यता प्रमाणपत्रों (आधार कार्ड, हिमाचली व दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ) सहित आवेदन कर सकते हैं। प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक कार्यालय जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।
ऑटोमोटिव इंजन मरम्मत तकनीशियन, ऑटोमोटिव सेवा तकनीशियन, फील्ड तकनीशियन एसी, सहायक इलेक्ट्रीशियन, सिलाई मशीन ऑपरेटर, घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर, टडसी मशीनिंग तकनीशियन इत्यादि के तहत लगभग 300 सीटें भरी जानी हैं। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी व्यवसायों में लगभग 300 प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए आवेदक को 14 फरवरी तक कार्यालय प्रधानाचार्य (वरिष्ठ स्केल) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर जिला कांगड़ा में अपनी स्वैच्छिक व्यवसाय के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिसकी प्रवेश प्रक्रिया 17 फरवरी 2023 तक पूर्ण कर ली जाएगी।