आवाज़ ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांबा के गांव हल्दरा की आंगनबाडी में “विश्व कैंसर दिवस” के मौके पर एक कैंसर अवेयर्नैस कैंप का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हैल्थ एवं वैल्नैस सेंटर सपडुल की सीएचओ नेहा शर्मा ने की।
इस अवसर पर उन्होंने गांव की महिलाओं को कैंसर से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं में स्तन एवं गर्भाशय कैंसर होने की संभावना ज्यादातर होती है, यदि प्रथम चरण में इसकी पहचान कर ली जाए तो इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं को कैंसर से बचने के लिए खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए। संतुलित भोजन ही ग्रहण करना चाहिए। वासी भोजन नहीं खाना चाहिए, इसके साथ साथ नियमित व्यायाम करना भी अति आवश्यक है। इस कैंप में आशा वर्कर विनता देवी, आंगनबाडी सहायिका (हल्दरा) सिमरो देवी तथा बहुत सी ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।