आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। विधानसभा क्षेत्र नूरपुर में हाल ही के दिनों में चोरी की घटनाओं के ग्राफ़ में एकदम से बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। जहां पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रयासरत है वहीं पंचायत प्रतिनिधि भी ऐसे मामलों को लेकर संजीदगी दिखा रहे हैं। इसी के चलते आज विधानसभा की छतरोली पंचायत के प्रधान राजिंदर कुमार ने बहुत ही बढ़िया कदम उठाते अपनी पंचायत में रहने वाले हर प्रवासी का बायोडाटा मंगवाया और उसे अपने पास रिकॉर्ड में रखा।
पंचायत प्रधान राजिंदर कुमार का कहना है कि उन्होंने पूरी पंचायत में सूचना दी थी कि तीन फरवरी को उनकी पंचायत के अंदर रहने वाले सभी प्रवासी मजदूर अपना और अपने पूरे परिवार की जानकारी आधारकार्ड की फोटो कॉपी के साथ जमा करवाएं। इसी के चलते आज सत्तर प्रवासी मजदूरों ने अपना बायोडाटा जमा करवाया। उन्होंने कहा कि आए दिन देखने को मिल रहा है कि चोरी आदि घटनाओं में प्रवासियों की संलिप्तता पाई जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है, जिसके तहत जहां इन प्रवासी मजदूरों का रिकॉर्ड पंचायत के पास भी रहेगा और इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी रिकॉर्ड सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब वो अपनी पंचायत में जांच करेंगे और अगर प्रवासी अपना रिकॉर्ड जमा कराए बिना पंचायत में पाया गया तो उसके ख़िलाफ़ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।