आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल, धर्मशाला। पांच दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन स्कूल मुखियों की नेतृत्व क्षमता विकसित करने तथा तकनीकी सम्वर्धन हेतु डाइट कांगडा के सौजन्य से खनियारा मौहली स्थित होटल मानूनी में जिला परियोजना अधिकारी विनोद चौधरी द्वारा किया गया।
कार्यशाला के समन्वयक डॉ. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत इस कार्यशाला में जिला सोलन, चंबा तथा कांगडा के 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों मे प्रिंसिपल, हेडमास्टर, सीएचटी, तथा वीआरसी मौजूद रहे। ये प्रशिक्षण शिक्षा तकनीकी को लेकर डिजिटल तथा टीचिंग लर्निंग की विभिन्न विधाओं पर आधारित रही। इसमें राज्य नोडल अधिकारी सुनील शर्मा, जयदेव नेगी डीपीओ शिमला, राज्य परियोजना कार्यालय से गुमान ठाकुर, आदित्य समदृशी, संजय नरुला, संजीव कपूर् वित एवं लेखा अधिकारी समग्र शिक्षा तथा जिला समनव्यक डॉ. जोगिंद्र सिंह ने वतौर स्त्रोत व्यक्ति राष्ट्रीय शिक्षा नीति, नेशनल अचीवमेंट सर्वे, गूगल की विभिन्न एप्लिकेशंस, एम एस ऑफिस, पॉवर पॉइंट, मेंटीमीटर, ऑफिस टूल्स, साइबर सेकुरिटी, ऑफिस प्रसीज़र, वित्त सम्बन्धी समस्याओं पर पांच दिन विभिन्न समूहों मे चर्चा की।