चंडी स्कूल में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, चौधरी रामकुमार ने की शिरकत

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (सोलन) के प्रांगण में सत्र 2022- 23 का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें चौधरी रामकुमार मुख्य संसदीय सचिव, हिमाचल प्रदेश सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा, मोनिका भारद्वाज, ने मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत कर विद्यालय की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।

प्रधानाचार्य कुलभूषण ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश, ग्राम पंचायत प्रधान चंडी बलवंत, बीडीसी सदस्य अमरलाल, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, चंडी पंचायत की जनता, विद्यालय का पूरा स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि चौधरी रामकुमार जी ने 5100 रुपए, एसएमसी चंडी ने 5100 रुपए की राशि विद्यालय के लिए भेंट की। जिला अध्यक्ष रमेश कुमार ने ₹3100, बीडीसी सदस्य अमरलाल ने 2100, उप प्रधान विनय रतन ने ₹2100, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नरेश ने ₹2100 हंसराज इंस्पेक्टर ने ₹2100, बुद्धि राम सेवानिवृत्त लैब अटेंडेंट में ₹2100, मनोज ने ₹2100 रुपए, बुद्धि राम, सेवानिवृत्ति पीईटी 1500, बीडीसी गोयला ने ₹1000 रुपए की राशि विद्यालय के लिए भेंट की।

Ocean strap For Apple watch band 49mm 45mm 44mm 40mm 41mm 42mm 38mm silicone correa bracelet iWatch Ultra series 8 7 6 5 4 3 SE – Rs499/- only
Free Shipping – DM IN INSTAGRAM – https://www.instagram.com/redikart/

 

इसके अलावा विद्यालय के भवन की मरम्मत एवं एक बड़े हॉल के निर्माण के लिए मोका पर एसडीओ एवं जेई पीडब्ल्यूडी को आवश्यक कार्यवाही कर एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। चंडी स्कूल में एक परीक्षा हॉल बनाने की घोषणा की जिसके लिए शीघ्र ही राशि मुहैया करवाई जायेगी। इस मौके पर स्थानीय ग्रामपंचायत चंडी साथ लगती विभिन्न पंचायतों के प्रधान, अन्य लोगों ने चौधरी रामकुमार जी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आपका इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विद्यालय में रिटेनिंग वॉल और बाउंड्री वाल बनाने के बारे में बात की। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों एवं लोगों का स्वागत किया है। मंच संचालन की प्रक्रिया पूर्वाहन में श्री कमल नयन शास्त्री जी एवं अपराहन में उप प्रधानाचार्य दर्शन कुमार शर्मा ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *