आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में एक करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाला फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हो गया है। अस्पताल के दोनों ब्लॉकों में आग की घटनाओं से निपटने के लिए एक मजबूत रक्षा तंत्र विकसित किया जाएगा। इस परियोजना में पहले चरण में फायर वॉर्निंग सिस्टम विकसित करने का कार्य शुरू हो गया है। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि अस्पताल में आग की घटनाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्मार्ट सिटी परियोजना की ओर से मुहैया करवाई जा रही आर्थिक मदद से एक मजबूत सुरक्षा तंत्र विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1.48 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मुहैया करवा जा रही है। पहली किस्त में 57 लाख रुपये की राशि मिल गई है। वहीं, स्मार्ट सिटी धर्मशाला परियोजना के तहत 28 लाख रुपये की मदद मिलेगी। इससे एक लाख लीटर की क्षमता वाले पानी के टैंक की व्यवस्था की जाएगी।
फायर वॉर्निंग और फाइटिंग सिस्टम होगा तैयार
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय दत्ता ने बताया कि फायर वॉर्निंग और फाइटिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा। फायर वार्निंग सिस्टम में ऑडियो और स्मॉक डिटेक्टर लगाए जाएंगे, जो अस्पताल में आग लगने की जानकारी अस्पताल में ही बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम को तुरंत मिलेगी। इसके अलावा पूरे अस्पताल में पाइप बिछाकर उन्हें अंडरग्राउंड पानी के टैंक के साथ जोड़ा जाएगा। आपात स्थिति में इस पानी का उपयोग किया जाएगा। फायर फाइटिंग सिस्टम बनाने का काम विद्युत बोर्ड और पानी का टैंक बनाने का काम जल शक्ति विभाग को सौंप दिया गया है।