आवाज़ ए हिमाचल
बिलासपुर। हिमाचल सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को शुरू करने के लिए पूरी तैयारी में है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी भराड़ी नामक जगह पर भी इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन तैयार करने की योजना है और वहां पर उपयुक्त जमीन देखी गई है।
इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय के पास, चंगर सेक्टर में पशुपालन विभाग के कार्यालय के पास, एचआरटीसी वर्कशॉप के पास और नौणी के पास चार्जिंग स्टेशन तैयार करने के लिए साईट सिलेक्ट की जा चुकी हैं। एसडीएम सदर आईएएस अभिषेक कुमार गर्ग ने बताया कि जितनी भी साइट सिलेक्ट की गई हैं वह सभी सरकारी विभागों की हैं, जिन्हें स्थानांतरित करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है।