आवाज़ ए हिमाचल
चंडीगढ़। कुत्तों द्वारा काटने के मामलों में पंजाब उन राज्यों में शामिल हो गाया है जहां सबसे अधिक मामले पाए गए हैं। इसे लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया से जवाब मांगा है। हाईकोर्ट ने उनसे पूछा है कि इन मामलों को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।
आपको बता दें कि हाईकोर्ट में इस संबंध में दायर की गई याचिका में बताया गया कि पंजाब में कुत्तों के काटने के मामले काफी अधिक हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के अनुसार देश में वर्ष 2019 में 153 लाख अवारा कुत्ते थे। साल 2021 में 17 लाख के करीब कुत्तों के काटने के मामले देश में आए। पंजाब देश के उन राज्यों में था जहां कुत्तों के काटने के केस सबसे अधिक थे।