आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
31 जनवरी।नूरपुर पुलिस ने जसूर में एक नाके के दौरान पंजाब नंबर गाडी से भारी मात्रा में ड्रग्स और नगदी बरामद की है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पुख्ता जानकारी थी कि पंजाब की तरफ से नूरपुर और आसपास के क्षेत्रों में ड्रग्स की सप्लाई का धंधा जोरों पर है,
इसी के चलते पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 1100 ग्राम हेरोइन और 13,20,330 रुपए नगदी बरामद की है।एसपी अशोक रत्न ने बताया कि इस मामले में रोहित कुमार उर्फ़ घुग्गी बटाला पंजाब निवासी और विशाल कुमार निवासी इंदौरा शामिल है।उन्होंने कहा कि इसमें रोहित कुमार के खिलाफ पंजाब राज्य में भी एनडीपीएस के तहत मामले दर्ज है, वहीँ आरोपी विशाल कुमार 2016 से लेकर 2020 तक पठानकोट में मादक द्रव्य एकम पदार्थ अधिनियम के तहत जेल मे रह चुका है और रिहा होने के बाद फिर से नशे के कारोबार में लिप्त था।दोनों आरोपी भदरोया और छन्नी क्षेत्रों में बाहर से नशे की तस्करी कर इन क्षेत्रों में सप्लाई करते थे।
एसपी अशोक रत्न की माने तो पुलिस नशा माफियों के खिलाफ युद्ध स्तर पर काम कर रही है और वे आम जनता से भी सहयोग की मांग करते है कि उन्हें कहीं भी नशे का कारोबार करने वालों की सुचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।