आवाज़ ए हिमाचल
लंज (कांगड़ा) ग्राम पंचायत ठेहड के पंचायत हाल में मंगलवार को नुकड़ नाटक कार्यक्रम के तहत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत प्रधान ठेहड व वृत परुवेक्षक हारचक्कियां सुशील कुमार ने बेटियों के घटते अनुपात पर अपने विचार प्रकट किए। इस मौके पर सुचना एवं जनसंपर्क विभाग की टीम ने भी बेटियों के घटने लिंग अनुपात पर प्रस्तुतियों के माधयम से लोगों को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम के दौरान पतंजली योग की सदस्य सुरेश लता ने विभिन्न प्रकार के योगासन करवाए और स्वस्थ रहने के वारे में लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर पंचायत के उप प्रधान जगो राम, वीडीसी सदस्य तम्मना कुमारी, डाक्टर अंजना, वीडीसी सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला सहायता समुहों की 150 सदस्यों सहित बहुत से लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर केपीएस नर्सरी हारचक्कियां की टीम ने 600 सेब के पौधे लोगों को वितरित किए।