आवाज़ ए हिमाचल
30 जनवरी।परवाणू के समाजसेवी व श्री शिरडी साईं बाबा भक्त संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश बैरी ने एक बार फिर नगर परिषद की कार्यप्रणाली व नियमों के उल्लंघन किए जाने पर मोर्चा खोल दिया है। समाजसेवी सतीश बैरी ने नगर परिषद पर सवाल उठाते हुए प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखा है। इस पत्र की प्रतिलिपि निदेशक शहरी विकास विभाग शिमला, जिलाधीश सोलन समेत उपमंडल अधिकारी कसौली को भी भेजी गई है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में सतीश बेरी ने लिखा है कि कई वर्षों से परवाणू नगर परिषद में नियमों की पालना नहीं की जा रही है। सतीश बैरी ने पत्र में लिखा है कि उनके द्वारा कई बार नप व शहरी विकास विभाग को पत्र के माध्यम से सभी वार्डों की वार्ड कमेटी व वार्ड सभा बनाने के लिए बोला गया था,परन्तु आज दिन तक वार्ड सभा और वार्ड कमेटी का चुनावी प्रक्रिया के तहत गठन नहीं किया गया है।उनका कहना है कि उनके पास वार्डों की वार्ड सभा और वार्ड कमेटी बनाए जाने व सभी नामों को सूची नप से प्राप्त हुई है,जिससे लगता है कि यह बिना चुनावी प्रक्रिया से, सिर्फ जनता मूर्ख बनाने के लिए यह सब किया गया है।सतीश बैरी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखा कि परवाणू नगर परिषद में वार्ड कमेटियां और वार्ड सभा इसलिए नहीं बनाई जा रही,क्योंकि इससे चुनाव कर आए सभी पार्षदों,अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की मुख्य भूमिका खत्म हो जाती है यह अपनी मन मर्ज़ी से कोई भी काम नहीं कर पाते। सतीश बेरी ने मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में निवेदन किया कि इस पूरे विषय पर जांच बैठाए और सम्बंधित विभाग को नियम अनुसार कार्यवाही करने के आदेश जारी करें ताकि पारदर्शिता के साथ जनहित व नगर हित के कार्य हो सके।