सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बद्दी के प्रवेश द्वार ‘ग्रीन बद्दी’ का किया निरीक्षण

Spread the love

बोले- प्रवेश द्वार के साथ बनेगा फोरलेन और ग्रीन पार्क

आवाज ए हिमाचल 

शांति गौतम, बद्दी। मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने सोमवार को बद्दी के प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। सीपीएस इस प्रवेश द्वार को और आकर्षक और प्रदूषण मुक्त बनाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने यहां पर बीबीएनडीए के अधिकारियों के साथ साइट को देखा और अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। यहां पर एक ग्रीन पार्क बनाया जाएगा। प्रवेश द्वार से सनसिटी मार्ग को फोरलेन किया जाएगा। यह बद्दी का पहला फोरलेन मार्ग होगा।

सीपीएस राम कुमार चौधरी ने बताया कि ग्रीन बद्दी के नाम से बन रहे इस प्रवेश द्वार का अगले माह सीएम के दौरे के दौरान इसका नींव का पत्थर रखा जाएगा। करीब चार करोड़ रुपये इस पर खर्च होने का अनुमान है। जिसके तहत फोरलेन, ग्रीन पार्क के साथ-साथ यहां एक सभी सुविधा से लैस एक आवासीय कालोनी तैयार की जाएगी। कुछ उद्योग पतियों का कहना है कि उन्हें यहां पर रहने के लिए पर्याप्त आवासीय कालोनी न होने से उन्हें चंडीगढ जाना पड़ता है। जिसे देखते हुए उद्योगपतियों की मांग पर यहां पर माडर्न कालोनी डिवेलप करने का फैसला लिया है। जो पीपीपी मोड पर बनेगी। इसे हिमुडा की ओर से तैयार किया जाएगा। जिससे सरकार पर बोझ न पड़े और यहां पर प्रवेश द्वार अच्छा होगा तो बाहर से आने वाले निवेशक यहां पर आकर्षित होंगे। वह चाहते हैं कि यहां पर अच्छे निवेशक आएं और उन्हें सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी ताकि यहां पर आय के साधन बढ़े और सरकार के राजस्व में बढौतरी हो।

इस मौके पर उनके साथ बीबीएनडीए की सीईओ रिचा वर्मा, हिमुडा के अधिशासी अभियंता गिरीश कुमार, टीसीपी गणेश लाल, बद्दी के तहसीलदार राजेश कुमार जरियाल, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अच्छर पाल, बीबीएन ईंटक के अध्यक्ष संजीव कुंडलस, कांग्रेस सेवा दल से सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *