खंड रैत के 98 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशाला आयोजित

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

अमित पराशर, शाहपुर। समग्र शिक्षा अभियान के अंर्तगत खंड स्त्रौत समन्वयक कार्यालय शाहपुर में निपुण हिमाचल कार्यक्रम में आधारभूत साक्षरता एवं संख्याज्ञान विषय पर खंड रैत के 98 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारंभ खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी अनु सैनी ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों से सरकार द्वारा भाषा व अंक ज्ञान में कमज़ोर बच्चों के लिए चलाये जा रहे निपुण हिमाचल कार्यक्रम में विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया, ताकि यह बच्चे भी अन्य बच्चों के समकक्ष स्तर पर अग्रसर हो सकें।

समग्र शिक्षा के खंड स्त्रौत समन्वयक सुनील धीमान ने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान समय-समय पर अध्यापकों को शिक्षण की नवीनतम विधाओं के बारे कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षित करता है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में नए आयाम स्थापित हो सकें। इसी कड़ी में कोविड काल में भाषा व अंक ज्ञान में पिछड़े कक्षा प्रथम से तृतीय तक के बच्चों के लिए निपुण हिमाचल कार्यक्रम चलाया गया है, जिसमें खंड के 98 अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाना है, यह प्रशिक्षण अध्यापकों को दो चरणों में दिया जा रहा है,जिसमें ज़िला स्तर पर प्रशिक्षित स्रौत व्यक्ति हेमराज, शौकी राम, मीनाक्षी, वीरेंद्र, सोनू, मनीषा अध्यापकों को आधारभूत संख्याज्ञान व भाषा के सम्बंध में सूक्ष्म ज्ञान गतिविधियों द्वारा प्रदान कर रहे हैं।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *