आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश बेरोजगार अध्यापक संघ इकाई काँगड़ा के जिलाध्यक्ष स्वरूप लाल व अन्य सदस्य विजय, लजेश, संजीव, ममता, पूजा ने प्रदेश के बेरोजगार संघ से एक ऑनलाइन मीटिंग की। मीटिंग में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि सरकार शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों को जल्द से जल्द भरें व पिछली भर्तियों में जैसे पी.टी.ए. व एस. एम. सी. की भर्तियों में किसी प्रकार का रोस्टर नहीं अपनाया गया है। इसमें सरकार होस्टर को अपनाकर आगे भरे जाने वाले पदों में इसका प्रावधान करे व किसी प्रकार की बैकडोर भर्ती को न अपनाए।
यही कारण था कि हिमाचल प्रदेश बेरोजगार संघ ने सरकार के साथ जाने का फैसला लिया था क्योंकि उन्हें नई सरकार के नेताओं द्वारा आश्वासन दिया गया था कि वे बेहोजगारों के साथ न्याय करेंगे। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया था कि सभी बेहोज़गार साथी अपने-अपने जिला स्तर पर अपने विधायकों को भी ज्ञापन सौंपेंगे कि अब सरकार उनकी मदद करे व शिक्षा के स्तर को भी ऊपर उठाया जा सके।