आवाज ए हिमाचल
राकेश डोगरा, पालमपुर। उपमंडल पालमपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांबा की आंगनबाडी कौना में “वो दिन योजना” के तहत महिलाओं के लिए एक जागरूकता कैम्प लगाया गया, जिसकी अध्यक्षता आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विकास राणा (जी. ए. एच. हल्दरा कौना) ने की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के मासिक धर्म स्वच्छता, शिशु के प्रारम्भिक 2 वर्ष आयु की देखभाल एवं बच्चों में कुपोषण की रोकथाम संबंधी जानकारी दी।
इस अवसर पर आई.सी.डी.एस. सुपरवाइज़र भेडू महादेव प्रवेश शर्मा, आंगनबाडी़ कार्यकर्ता रजनी देवी, रेणु रानी, सरोज कुमारी, आशा वर्कर बिनता देवी, वार्ड मेम्बर नीतू एवं ग्राम पंचायत सांबा की महिलाएं उपस्थित यहीं।