आवाज ए हिमाचल
26 दिसम्बर।प्रदेश के निजी कॉलेजों के प्रिंसिपलों की नियुक्ति प्रक्रिया और शैक्षणिक योग्यता की 28 दिसंबर से जांच शुरू होगी। राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने प्रदेश विवि के पूर्व वीसी प्रो. एनके शारदा की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन कर दिया है। जांच कमेटी की ओर से कॉलेज प्रिंसिपल के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। नियामक आयोग के पास करीब 130 कॉलेजों से जुड़े दस्तावेज पहुंच चुके हैं। निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की शैक्षणिक योग्यता और नियुक्ति प्रक्रिया को जांचने के बाद अब नियामक आयोग ने कॉलेज प्रिंसिपलों की जांच करने का फैसला लिया है। प्रक्रिया में तकनीकी, डिग्री, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों के प्रिंसिपलों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। हिमाचल में निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग का गठन होने के बाद पहली बार कुलपतियों, प्रिंसिपलों और शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जांच की जा रही है।
बीते दस वर्षों के दौरान खुले निजी शिक्षण संस्थानों से इस संदर्भ में कभी भी पड़ताल नहीं हुई है। आयोग की इस कार्रवाई से कई निजी संस्थानों में हड़कंप मच गया है। आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा मिले, इसके लिए प्रिंसिपलों और शिक्षकों का योग्य होना बहुत जरूरी है। इसके चलते ही आयोग ने प्रिंसिपलों की नियुक्ति प्रक्रिया और उनकी शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सारा रिकार्ड तलब किया है।