आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। आज शिव शक्ति युवक मंडल कवाली टटोह ने टटोह में स्थानीय लोगों के लिए कृषि शिविर आयोजित करवाया, जिसमें बिलासपुर से आए कृषि विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को कृषि से संबंधित विषयों पर जानकारी साझा की और फसलों की पैदावार बढ़ाने के टिप्स दिए। फसल चक्र, बीजों की गुणवत्ता, सिंचाई अवधि,आधुनिक कृषि उपकरणों का उपयोग, फसलों के लिए मिट्टी की तैयारी, खाद की मात्रा और दवाईयों के छिड़काव आदि से संबंधित जानकारी देकर किसानों को जागरूक किया।
इस मौके पर लगभग 100 लोगों ने भाग लिया और अपना डाटा कृषि विभाग के अधिकारियों के पास जमा करवाया ताकि कृषि विभाग के द्वारा किसानों को उच्च किस्म की सुविधाएं प्रदान की जा सके।