आवाज़ ए हिमाचल
तमिलनाडु। तमिलनाडु के डिंडिगल में एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया है। यहां एक गरीब किसान को इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि उसने पड़ोसी के पालतू कुत्ते को कुत्ता बोल दिया। मामले डिंडिगल के थाड़ीकोम्बू गांव का है। दरअसल यहां किसान की पोड़ोसियों के साथ उनके पालतु कुत्ते को लेकर रोजाना लड़ाई होती थी। जब किसान ने पड़ोसी के पालतू कुत्ते को कुत्ता कहकर पुकारना शुरू कर दिया तो लड़ाई और बढ़ गई और इसका खामियाजा किसान को अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ा।
बताया जा रहा है कि मृतक किसान रायप्पन ने अपने पड़ोसियों से कहा कि उनका कुत्ता काफी आक्रामक है और राह चलते लोगों को नुकसान पहुंचाता है, इसलिए कुत्ते को बांधकर रखा करें। किसान के बार-बार कहने पर भी पड़ोसी कुत्ते को खुला छोड़ते थे। रायप्पन को भी कुत्ते ने कई बार काटा था। रायप्पन के बार-बार कहने पर भी जब पड़ोसियों ने कुत्ते को बांधना शुरू नहीं किया तो उसने उनके कुत्ते को नाम से पुकारने की बजाय कुत्ता बोलना शुरू कर दिया। इससे पड़ोसियों को किसान पर गुस्सा आ गया। बीते गुरुवार को जब रायप्प वहां से गुजर रहा था तो उसने फिर पड़ोसियों के कुत्ते को कुत्ता कहकर पुकारा। इसी बात को लेकर किसान और पड़ोसियों के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।
रायप्पन के हाथ में एक छड़ी थी और उसने छड़ी से कुत्ते को मारना चाहा। इस पर कुत्ते के मालिक डैनियर और विन्सेट ने उसे धक्का दे दिया। धक्का लगने से रायप्पन नीचे गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोट आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कि तो पता चला कि वारदात के बाद आरोपी और उसका परिवार वहां से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने फातिमा रानी और उनके बेटे डेनियल और विन्सेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है।