आवाज़ ए हिमाचल
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में सरकारी चावल की हेराफेरी के एक बड़े मामले का स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में विजिलेंस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बता दें कि चंबा की विजिलेंस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सिविल सप्लाई गोदाम सुल्तानपुर से 200 बैग (करीब 99 क्विंटल 79 किलोग्राम) चावल को ट्रक में अवैध ढंग से लोड किया गया है। विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को एफसीआई (FCI) गोदाम बालू में अनलोडिंग के दौरान रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
पूछताछ में ट्रक चालक ने बड़ा खुलासा किया है। चालक विकास ने विजिलेंस को बताया कि उसने पठानकोट में अपने ट्रक में जो चावल लोड किया था, उसे उसने ट्रक मालिक के कहने पर पठानकोट के पास ही एक गोदाम में उतार दिया। जिसके बाद वह खाली ट्रक व चावल के कागज लेकर चंबा आ गया। चंबा में मालिक के कहने पर उसने सिविल सप्लाई चंबा से राशन की दुकानों के लिए सप्लाई किए जाने वाले चावल को लोड किया और उस चावल को वह एफसीआई चंबा के लिए पठानकोट से लाई गई सप्लाई दर्शा रहा था।
पकडे गए चावल का सरकारी मूल्य लगभग 2 लाख 20 हजार रुपए है। इस संबंध में थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो चंबा ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। उधर डीएसपी विजिलैंस अभिमन्यु ने बताया कि शुरूआती कार्रवाई करते हुए चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज करके ट्रक को चावलों सहित जब्त कर लिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है ताकि इस बारे में जानकारी हासिल की जा सके।