प्रधानमंत्री मोदी मोदी, नड्डा, अनुराग, रणधीर, उपायुक्त सहित अन्य लोगों के स्केच बना कर कर चुकी है भेंट
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। हिमाचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और समय-समय पर इन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए खूब वाहावाही भी लुटी है। ऐसी ही एक प्रतिभाशाली बच्ची है पूनम नेगी। जुखाला क्षेत्र की 16 वर्षीय पूनम नेगी स्केच आर्टिस्ट के रूप में जानी जाती है और हर कोई इसके स्केच का दीवाना है। इस बच्ची ने अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, श्री नैना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा, बिलासपुर के उपायुक्त पंकज राय सहित कई लोगों के स्केच बना कर उन्हें भेंट किए हैं। पूनम नेगी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में 10+2 कक्षा में नॉन मेडिकल में अपनी पढ़ाई कर रही है। पूनम नेगी का एक छोटा भाई है वो भी जुखाला स्कूल में 10+1 में शिक्षा ग्रहण कर रहा है।
पूनम नेगी का परिवार वैसे तो किनौर जिला का रहने वाला है, परन्तु उसके दादा दादी बिलासपुर जिला के जुखाला क्षेत्र के माकडी गाँव में आकर बस गए हैं और कई वर्षों से यही रह रहे हैं। पूनम नेगी के पिता पवन कुमार तथा बाकी परिवार के लोग यहाँ पर भेड़ पालन का काम करते हैं और इन भेड़ों की ऊन निकाल कर उससे पट्टी बनाते हैं। इस पट्टी से बाद में वह किनौरी शाल, पट्टू इत्यादि बना कर तैयार करते हैं और उन्हें रामपुर में लगने वाले लवी मेले में जाकर बेचते हैं। पूनम को ड्राइंग तथा पेंटिंग का बचपन से ही शौक है और उसने छठी कक्षा से ड्राइंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेना शुरू किया और तबसे पूनम ड्राइंग की हर प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करती आ रही है।
पूनम बताती है कि उसे खंड तथा जिला स्तर पर हर बार प्रथम स्थान प्राप्त होता था जब वह 10+2 में पहुंची तो उसकी कक्षा में पढ़ने वाली लडकियों ने यह कहना शुरू कर दिया कि जब इसे ही प्रथम स्थान मिलता है तो यह प्रतिस्पर्धा क्यों करवाते हो ऐसी बहुत सी बातें पूनम को कुछ लडकियों ने कही, जिसके बाद पूनम ने ड्राइंग प्रतिस्पर्धा में भाग लेना बंद कर दिया। पूनम को स्केच का शौक भी था पर कोई इसकी इस प्रतिभा को नहीं जनता था। पूनम ने कुछ स्केच बनाए और इनकी फोटो खिंच कर अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की। पूनम की इस पोस्ट को जुखाला स्कूल में कार्यरत हिंदी के प्रवक्ता सालिगराम पाठक ने देखा. जिसके बाद उन्होंने पूनम को बुलाया और उससे पूछा कि क्या यह स्केच खुद बनाए है तब पूनम ने बताया कि यह सब उसने खुद बनाए हैं, जिसके बाद सालिगराम पाठक ने उससे कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य का स्केच बना सकते हो तब पूनम ने इसके लिए हामी भरी और जब पूनम ने विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा का स्केच बना कर उन्हें भेंट किया। प्रधानाचार्य का स्केच देख कर सभी हैरान रह गए। उन्हें विश्वाश ही न हो कि साधारण सी दिखने वाली यह लड़की इस तरह की स्केच आर्टिस्ट है। यह स्केच ऐसा लग रहा था जैसे किसी प्रोफेशनल स्केच आर्टिस्ट ने बनाया हो। इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी स्टाफ सदस्य ने पूनम को शाबाशी दी और उसे और प्रोत्सहित किया। जिसके बाद स्कूल में लड़कों के अंडर 19 खेल टूर्नामेंट थी जिसके समापन पर आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा बतौरे मुख्यतिथि आने वाले थे।
इस मौके पर पूनम नेगी ने रणधीर शर्मा का स्केच बना कर उन्हें भेंट किया। अपना स्केच देख कर रणधीर शर्मा इस बच्ची से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने उसे शाबाशी दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का जुखाला में एक कार्यक्रम था इस कार्यक्रम में पूनम नेगी ने अनुराग ठाकुर का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी का बिलासपुर एक कार्यक्रम था इस मौके पर भी पूनम तथा उमंग ने प्रधानमंत्री जी का स्केच बनाया और उसे प्रधानमंत्री की रैली में लहराते हुए प्रधानमंत्री को दिखाया। यह स्केच देख कर सब लोग हैरान हो गए कि इतना सुंदर स्केच इन छोटी बच्चियों ने बनाया है, जिसके बाद सभी ने उन्हें रास्ता दिया और वह पंडाल की प्रथम पंक्ति तक जा पहुंची जहां पर उन्होंने कुर्सियों पर खड़े होकर प्रधानमंत्री की तरफ से स्केच दिखाया जिसके बाद उपायुक्त बिलासपुर ने इन दोनों लड़कियों को बुलाया और उनका स्केच प्रधानंत्री तक पहुंचाया, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जमकर सरहाना करते हुए स्केच की फोटो शेयर करते हुए लिखा “क्रिएटिव…… थैंक्यु उमंग एंड पूनम” इसके बाद उन्होंने उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय का स्केच बना कर उन्हें भेंट किया, जिसके बाद एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा, एएसपी और डीएसपी हेडक्वाटर ने पूनम से मुलाक़ात कर उसे शाबाशी दी और उन्होंने अपना अपना स्केच बनाने की अपील की।
अब पूनम नेगी एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा, एएसपी और डीएसपी हेडक्वाटर का स्केच बनाने का काम कर रही हैं। पूनम नेगी ने पंजाब के मशहूर सिंगर सिधु मुसेवाल की मौत के बाद उनको श्रधांजलि देते हुए उनका स्केच बनाया था। इसके अलावा किनोरी मोक, देवी लक्ष्मी, किन्नौरी नृत्य मछली इत्यादि की तस्वीर भी बनाई है।
पूनम नेगी ने बताया कि उन्होंने किसी से स्केच बनाना नहीं सीखा बल्कि यह कला उन्हें गॉड गिफ्ट में मिली है। पूनम ने कहा कि ड्राइंग में उसकी रूचि थी और वह ड्राइंग बनाती रहती थी। ड्राइंग बनाते बनाते उसकी रूचि स्केच बनाने की तरफ हुई और उसने स्केच बनाना शुरू किया। पूनम ने बताया कि मोबाइल पर उसने यू ट्यूब पर स्केच बनाने के बारे में देखा और यू ट्यूब से देख-देख कर उसने स्केच बनाना सिखा। उसे यू ट्यूब पर ही स्केच बनाने के आर्ट पेन तथा आर्ट टूल के बारे में पता लगा जिन्हें उसने ऑनलाइन शोपिंग करके आर्डर किया जब स्केच बनाने का टूल पूनम के पास पहुंचा तो उसने इससे स्केच बनाया और देखा की इससे बनाया हुआ स्केच भुत सुंदर बना है।
इसी फील्ड में कैरियर बनाना चाहती है पूनम
पूनम ने बताया की एक स्केच बनाने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। पूनम ने बताया कि पहले उसके घर वाले उसे ड्राइंग तथा स्केच बनाने के लिए डांटते थे कि हर समय ड्राइंग करती रहती है पढ़ती नहीं ही है। पढ़ा करो और इस ड्राइंग को छोड़ दो, परन्तु अब जब प्रधानमंत्री, प्रधानाचार्य, उपायुक्त सहित सभी लोग पूनम के इस हुनर की तारीफ कर रहे हैं। तो अब परिवार वालो ने भी डांटना बंद कर दिया है और अब उल्टा परिवार वाले उसको प्रोत्साहित कर रहे है। पूनम ने बताया कि उसे पता लगा की इस फील्ड में भी डिग्री होती है जिसके बाद उसने इसी फील्ड में कैरियर बनाने का मन बना लिया है। पूनम अब इसी फील्ड में बी.ऍफ़. ए . बैचुलर ऑफ़ फाइन आर्ट की डिग्री करेगी, जिसके बाद वह इसी में मास्टर डिग्री करके इसमें अपना कैरियर बनाएगी।