किन्नौर में गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, दो की हालत गंभीर  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

किन्नौर। किन्नौर जिले के निचार स्थित एकलव्य स्कूल के समीप शनिवार देर रात एक कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई दो अन्यों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निचार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। पुलिस थाना भावानगर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात कार में सवार होकर चार लोग भावानगर से निचार की ओर जा रहे थे।

इसी बीच एकलव्य स्कूल के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी 100 मीटर गहरी खाई जा गिरी। हादसे की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी और बचाव कार्य को शुरू किया। हादसे में अमर सिंह (47) पुत्र रामकृष्ण निवासी गांव रोकचरंग पंचायत नाथपा तहसील निचार और महावीर पुत्र सोहन लाल (50) गांव रोकचरंग पंचायत नाथपा तहसील निचार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं चालक जगदेव पुत्र गयाराम उपप्रधान निचार पंचायत गांव पूजे तहसील निचार और चंद्र भगत पुत्र बिहारी लाल निवासी गांव ग्रादे तहसील निचार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

दोनों को निचार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही डीएसपी नरेश शर्मा की अगुवाई में थाना प्रभारी भावानगर जगदीश ठाकुर सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निचार अस्पताल हुंचाया। वहीं सिविल अस्पताल भावानगर में शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई। कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। एसडीएम भावानगर विमला वर्मा ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को 25 -25 हजार रुपये और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की राहत राशि प्रदान की है। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने बताया कि देर रात हुए कार हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, दो अन्यों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस हादसे के कारणों की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *