आवाज़ ए हिमाचल
22 जनवरी।कुल्लू में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। नगर परिषद कुल्लू के तहत हनुमानी बाग में एक नवजात बच्ची का शव कचरे के ढेर में मिला है। नवजात बच्ची को रात के अंधेरे में कोई कचरे के ढेर में फेंककर चला गया था। रविवार सुबह 9:00 बजे जब नगर परिषद के सफाई कर्मचारी कचरा उठाने के लिए आए तो उन्होंने यहां नवजात को कचरे में पड़ा देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा। यहां बच्ची के शव को रखा गया है।बच्ची का शव किसने कचरे के ढेर में फेंका है, इसका अभी पता नहीं चला है। कुल्लू शहर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना की खबर आग की तरह फैल गई। लोगों की इस मामले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। नवजात बच्ची को किसने कचरे के ढेर में फेंका। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि नवजात बच्ची को कचरे में फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।