आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। युवा क्लब शाहपुर की ओर से शाहपुर ग्राउंड में करवाए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत शनिवार को कुठुमा और बंडी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। इस दौरान नगर पंचायत शाहपुर की चेयरमैन निशा शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने युवा क्लब शाहपुर को टूर्नामेंट करवाने के लिए 2100 रुपए की आर्थिक मदद की।
क्रिकेट मैच में कुठुमा की टीम ने बंडी की टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी। इस दौरान मैन ऑफ द मैच रिंकू कुमार रहे। मुख्य अतिथि निशा शर्मा ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।