आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। शुक्रवार को पुलिस थाना नालागढ़ के प्रभारी नरेश कुमार ने विशेष अन्वेषण इकाई बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बनिय़ाला में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों से 10.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया हैं।
आरोपियों की पहचान नरेश कुमार पुत्र स्व. रुप लाल निवासी खलोट नम्लोह, बिलासपुर, कृष्णु राम पुत्र स्व धनीराम निवासी डाबर, नम्लोह, लच्छमण पुत्र तुलसी राम निवासी गानणा, भराड़ीघाट अर्की के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना नालागढ़ में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी मोहित चावला ने की है।