आईटीआई शाहपुर के अभ्यार्थियों को डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर में आपदा प्रबंधन प्राकृतिक के बारे में अभ्यार्थियों को डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम ने जागरूक किया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के समूह अनुदेशक मुकेश कौशल ने बताया कि संस्थान के प्रधानाचार्य के आदेशानुसार प्रांगण में आपदा प्रबंधन प्राकृतिक के ऊपर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं के दौरान जीवन और संपत्ति की रक्षा करने और आपदा के प्रभाव को कम करने के लिए विशेष तैयारी की प्रक्रिया है। आपदा प्रबंधन सीधे खतरे को खत्म नहीं करता है, बल्कि यह योजना बनाकर जोखिम को कम करने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के लिए स्कूल के बच्चों ने भी इसमें रुचि दिखाई।

उधर, शाहपुर डिवीजन से डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम से आए लीडिंग फायरमैन अशोक कुमार, उनके साथ कंपनी कमांडर होमगार्ड बलदेव पटियाल तथा बलदेव सिंह, राजेश कुमार और संजय कुमार, एसपीजी सीनियर बलदेव सिंह ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को उनके जीवन में बचाव के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि देश को हर साल कई प्राकृतिक और मानव द्वारा निर्मित आपदाओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में व्यक्तियों एवं जानवरों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है, वहीं करोड़ों-अरबो रूपये की धन-संपत्ति का भी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसी ही विषम परिस्थितियों के शिकार बने लोगों की सहायता करने, और उनके जीवन को फिर से पटरी पर लाने के लिए आपदा प्रबंधन से जुड़े लोगों का बहुत बड़ा हाथ होता है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समूह अनुदेशक विनोद पटियाल ने भी अभ्यार्थियों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया, तो वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के समूह अनुदेशक मनोज ठाकुर ने भी बच्चों को इसके बारे में अवगत करवाया तथा उन्होंने डिजास्टर टीम का भी धन्यवाद भी व्यक्त किया। इसी बीच संस्थान के समूह अनुदेशक नीलम रानी तथा संस्थान के अनुदेशक वर्ग भी इसमें उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *