केवल पठानिया ने बहाल करवाया लंज कालेज भवन का बिजली पानी, विकास कार्यों को लेकर डीसी के साथ की बैठक

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

19 जनवरी। लंज कालेज के स्टूडेंट्स के लिए शाहपुर के विधायक केवल पठानिया बड़ी राहत लेकर आए है।केवल पठानिया के निर्देशों पर कालेज के नए भवन में पानी बिजली की सप्लाई बहाल कर दी हैं।अब स्टूडेंट्स नए भवन में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।केवल पठानिया ने इसके अलावा सीएचसी लंज के नए भवन निर्माण के लिए जमीन ट्रांसफर करने को लेकर भी उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।केवल पठानिया ने गुरुवार को शाहपुर रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।बैठक में डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल विशेष रूप से मौजूद रहे।उन्होंने डीसी कांगड़ा से विभिन्न भवनों के निर्माण के लिए जमीन ट्रांसफर को लेकर चर्चा की।उन्होंने सीएचसी लंज के भवन निर्माण के लिए जमीन ट्रांसफर को लेकर भी डीसी कांगड़ा से विस्तार पूर्वक चर्चा की।उन्होंने डीसी कांगड़ा से विकास खंड रैत के नए भवन के लिए भी जमीन ट्रांसफर करने को लेकर चर्चा की है तथा इसको लेकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है।यहां बता दे कि 1959 में बना विकास खंड रैत का भवन जर्जर हो गया है।अहम यह है कि बीडीओ कार्यालय की जमीन अभी भी कोऑपरेटिव सोसाइटी के नाम है तथा अब केवल पठानिया जमीन को विकास खंड के तब्दील करवा नए भवन का निर्माण करवाने जा रहे है।उन्होंने जमीन तब्दीली को लेकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है।केवल ने शाहपुर के मिनी सचिवालय में भी पानी बिजली बहाल करने के लिए कहा है।केवल ने डीसी कांगड़ा को पूर्व सैनिकों के लिए ईसीएच, कैंटीन व विश्राम गृह निर्माण के लिए जमीन ट्रांसफर करने को लेकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है।विधायक केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास का आदर्श बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए क्षेत्र में विकास कार्यक्रमों को नई गति देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शाहपुर क्षेत्र में योजनाओं को लागू करने में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से राजकीय डिग्री कॉलेज लंज की बिजली पानी से जुड़ी समस्याओं का स्थाई समाधान कर दिया गया है।विधायक ने कहा कि क्षेत्र की प्रगति के लिए विजन डाक्यूमेंट की अपनी प्राथमिकताओं पर काम करते हुए इसे तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शाहपुर क्षेत्र के विकास से जुड़े 25 मुख्य बिंदु मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष रखे हैं। मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर कार्य को लेकर संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *