जब शाहपुर रेस्ट हाउस में अपनी चाय का भुगतान करने पर अड़ गए विधायक केवल पठानिया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

19 जनवरी।भाजपा की सबसे ताकतवर मंत्री सरवीन चौधरी को सबसे अधिक मतों से हराकर विधानसभा पहुंचे केवल सिंह पठानिया रोजाना कुछ न कुछ ऐसा कर रहे है,जो सीधा लोगों के दिलो में अपनी छाप छोड़ रहा है।केवल सिंह पठानिया के कार्यकाल की बात करे तो अभी एक माह का ही समय हुआ है,लेकिन इस छोटे से कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए कार्य की बदौलत शाहपुर की जनता उनसे काफी खुश नजर आ रही है।वीरवार को केवल सिंह पठानिया ने लोक निर्माण विभाग के शाहपुर स्थित रेस्ट हाउस में अपना,कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के चाय का भुगतान कर एक नई परंपरा का आरंभ किया है।

अहम यह है कि केवल पठानिया का यह कदम अकसर सरकारी रेस्ट हाउसों को अपने बाप दादाओं की जागीर समझकर अधिकारियों के सर पर ऐश करने वाले नेताओं के लिए न सिर्फ एक बड़ा सबक है,बल्कि उनके लिए एक तरह का यह संदेश भी है कि प्रदेश में अब व्यवस्था परिवर्तन शुरू हो गया है।
दरअसल,गुरुवार को शाहपुर रेस्ट हाउस में केवल सिंह पठानिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक रखी थी।इस दौरान फोरलेन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर,डीसी कांगड़ा संग विभिन्न विभागों के अधिकारी,कार्यकर्ता व अपनी समस्याओं को लेकर आए लोग भी मौजूद रहे।इस दौरान रेस्ट हाउस में अधिकारियों व लोगों को चाय भी पिलाई गई।केवल पठानिया देर शाम तक शाहपुर रेस्ट हाउस में ही रहे तथा जब वे घर जाने लगे तो उन्होंने सबसे पहले रेस्ट हाउस इंचार्ज व जेई को बुलाकर दिन भर पिलाई गई चाय पर हुए खर्चे का हिसाब मांग कर खुद भुगतान करने की बात कही।विधायक की यह बात सुनकर वहां मौजूद अधिकारी हैरान रह गए तथा खुद भुगतान करने की बात करने लगे,लेकिन केवल पठानिया ने उनकी एक न सुनी तथा खुद भुगतान करने पर अड़ गए।केवल ने अधिकारियों को यह भी साफ किया कि वे जब भी रेस्ट हाउस में बैठेंगे यहां चाय व खाने पर होने वाले खर्च का भुगतान खुद करेंगे।केवल पठानिया ने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बनी कांग्रेस सरकार सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए कार्य कर रही है तथा व्यवस्था परिवर्तन तभी होगा जब ऐसे कार्य किए जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *