आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 18 से 24 जनवरी तक ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बाल विकास परियोजना रैत में बुधवार को एसडीएम शाहपुर डॉक्टर मुरारी लाल की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया गया।
एसडीएम शाहपुर द्वारा “बेटी बचाओ बेटी बचाओ पढ़ाओ” पर शपथ के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उन्होंने अपने संबोधन में घटते लिंगानुपात, समानता और पोषण और बेटा-बेटी में भेदभाव बारे अपने विचार व्यक्त किए। बाल विकास परियोजना अधिकारी अधिकारी रैत संतोष कुमारी ने 18 जनवरी से 24 जनवरी तक मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी व स्वस्थ रहने के लिए योगा पर जोर देते हुए उपस्थित सभी से योगासन करवाए गए। साथ ही आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। एसडीएम शाहपुर के हस्ताक्षर के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने रेली को हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली कल्याण भवन से लेकर बीएड कॉलेज तक गई, जिसमें पुलिस विभाग ने भी बखूबी अपनी भूमिका निभाई। रैली में आईसीडीएस सुपरवाइजर रवि कुमार, सुशील कुमार, सपना देवी, अनुलता, सुनीता देवी, नीलम, अनिता, अंजना व 200 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।