आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, भरमौर। जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों ने 14 मैडल जीतकर एक बार फिर जिला चंबा का नाम रोशन किया है। हमीरपुर में हुई सातवीं राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स एथलेटिक चैंपियनशिप में जिला चंबा के खिलाडिय़ों ने 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए।
यह जानकारी जिला चंबा पैरा स्पोर्ट्स के अध्यक्ष संजय अत्री ने दी। उन्होंने बताया कि हमीरपुर में हुई 7वीं राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स एथलेटिक चैंपियनशिप में जिले से 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। लेकिन बर्फ के कारण हमीरपुर 15 ही खिलाड़ी पहुंच पाए थे। चैंपियनशिप में सभी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिले के लिए पहली बार 14 मेडल जीतकर लाए है। यह जिला चंबा के लिए बहुत बड़े गर्व की बात है। धीरे धीरे चंबा भी खेल के क्षेत्र में प्रदेश और देश भर में नाम रोशन कर रहा है। प्रदेश सरकार को इन खिलाड़ियों के बारे में भी इन खिलाडिय़ों के भविष्य में जरूरत सोचना चाहिए। जिला पैरा स्पोर्ट्स के संस्थापक अजय शर्मा ने कहा कि जूनियर वर्ग में अभिषेक ने दो गोल्ड एक सिल्वर, वरिष्ठ वर्ग में सुखराम ने एक गोल्ड एक ब्रॉन्ज, अजय कुमार ने एक गोल्ड एक सिल्वर, योगराज ने एक गोल्ड एक सिल्वर एक ब्रॉन्ज, साहिल ने एक सिल्वर, मनीष ने एक सिल्वर एक ब्रॉन्ज,और इंदु ने एक ब्रॉन्ज मेडल राज्य स्तरीय पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में हासिल किए।