आवाज़ ए हिमाचल
मनीष ठाकुर, चुवाड़ी। नाइट दोजो चुवाड़ी के बच्चे 11 से 13 जनवरी 2023 तक अर्की, सोलन, हिमाचल प्रदेश में आयोजित की गई नॉर्थ जोन रायसो तेकी गोजु रयु कराटे चैंपियनशिप 2023 में अपने गुरू ब्लैक बेल्ट आशीष ठाकुर की अगुवाई में भाग लेने गए थे। अपने कठिन परिश्रम और मेहनत से सभी बच्चों ने बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन किया। जैसा की इन बच्चों ने पहले ही कहा था कि हम अपने क्षेत्र के लिए एक बढ़िया परिणाम लाने की कोशिश करेंगे। इसी कड़ी में चुवाड़ी से 9 बच्चों ने मैडल हासिल किए हैं। इसमें अन्वी शर्मा, सुहानी और अभय कपूर ने गोल्ड मैडल, समृति और रिहांश ने सिल्वर मैडल और अवंतिका (2), एहसास चौधरी और काव्या ठाकुर ने ब्राउन मैडल हांसिल किया है।
अहम यह है कि अपनी बेहतरीन प्रदर्शन और बेहतरीन परिणाम के कारण चुवाडी के बच्चों ने इस कैंप कम प्रतियोगिता में तृतीय स्थान भी हांसिल किया है। गुरु आशीष ठाकुर ने सभी माता पिता और बच्चों को बधाई दी है और उनका कहना है की यह सब उनके गुरु काका राम के कठिन परिश्रम और उनके माता पिता का उनके साथ देने के कारण संभव हो पाया है और कहा है की भविष्य में हम इससे भी बेहतर परिणाम लाने की पुरी कोशिश करेंगे। इस उपलब्धि के लिए आशीष ठाकुर को उनके गुरु श्री काका राम जी और सीनियर गुरु रणधीर ठाकुर जी ने बधाई दी है।