आवाज़ ए हिमाचल
14 जनवरी।मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मकर संक्रांति के पर्व पर जिला शिमला के बसंतपुर स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम में रह रहे आवासियों, निराश्रित महिलाओं व मूकबधिर बच्चों के लिए 10 हजार रुपये प्रति आवासी प्रति वर्ष वस्त्र अनुदान प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी व सर्दियों के वस्त्रों के लिए पांच-पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने यहां रहने वाले लोगों के साथ बातचीत के दौरान उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम के आवासियों तथा निराश्रित महिलाओं को 500 रुपये उत्सव अनुदान प्रदान करने का निर्णय लिया है। सुक्खू ने संबंधित अधिकारियों को इन संस्थानों के आवासियों के साथ प्रमुख त्योहार मनाने को कहा। इससे पहले मुख्यमंत्री का धामी, टिक्करघाटी, मांदरी, बागीपुल इत्यादि स्थानों पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। व्यापार मंडल सुन्नी ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा व अन्य इस अवसर पर उपस्थित रहे।
14.50 करोड़ से बनेगा लॉ यूनिवर्सिटी घंडल में छात्रावास
इससे पहले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला (घंडल) में शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश और विवि के कुलाधिपति न्यायमूर्ति अमजद ए सैयद की मौजूदगी में कन्या छात्रावास की आधारशिला रखी। विधि विश्वविद्यालय के इस दूसरे छात्रावास का निर्माण करीब 14.50 करोड़ से होगा । इसके लिए प्रदेश सरकार ने दस करोड़ का बजट दिया है। सुक्खू ने यूनिवर्सिटी के विकास के लिए सरकार के स्तर पर आर्थिक रूप से हर तरह से सहयोग करने का भरोसा दिया। उन्होंने इस मौके पर यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए भी छात्रावास निर्माण किए जाने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने पांच करोड़ का शुरूआती अनुदान देने की घोषणा की। मुख्य न्यायाधीश अमजद ए सैयद ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निष्ठा जसवाल को उपलब्धियों के लिए बधाई दी और ढांचागत सुविधाओं को अर्जित करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।