आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन। उपमंडल के संधौली, बद्दी, राजपुरा स्थित प्राचीन श्री राधा कृष्ण ब्रह्मचारी मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सर्वप्रथम शनिवार को मंदिर परिसर में श्री निशान साहिब का चोला साहिब बदला गया ओर पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ के उपरांत करीब साढे 3 बजे भोग डाला गया।
इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के आचार्य रमाकांत शास्त्री जी ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना करीब 120 वर्ष पहले हुई, जिसमें संत श्री श्री 1008 श्री कृष्णानंदी ब्रह्मचारी जी महाराज के सानिध्य में भक्तों के जीवन का उद्धार प्रारंभ हुआ तबसे लेकर आज तक यह राधा कृष्ण ब्रह्मचारी मंदिर उन्हीं के नाम से विख्यात हुआ है और प्राचीन समय से इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है और लोग मंदिर में शीश झुकाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।