आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। हिमाचल प्रदेश फुटबॉल में सब कुछ ठीक नज़र नहीं आ रहा। हालत यह है कि ऊना में स्थित हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन और जिला फुटबॉल संघ के बीच ही 36 का आंकड़ा बनता जा रहा है। शनिवार को जिला मुख्यालय के एक होटल में जिला फुटबॉल संघ की बैठक जिला अध्यक्ष जितेंद्र सैनी की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर एक तरफ जहां जिला फुटबॉल संघ ने अपने क्रियाकलापों की रूपरेखा तैयार की, वही दूसरी तरफ सूचनाओं के अभाव को लेकर प्रदेश फुटबॉल संघ को भी निशाने पर लिया। फुटबॉल संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सैनी ने कहा कि प्रदेश इकाई द्वारा खेल की प्रगति को लेकर कोई भी जानकारी उनके साथ साझा नहीं की जाती जिसके चलते ग्रास रूट लेवल तक खेल के विस्तार में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ फुटबॉल संघ के ही पदाधिकारी वीरेंद्र मनकोटिया ने आरोप लगाया कि प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन में कई प्रकार की गड़बड़ियां चल रही हैं उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के पास जिला में ही 4 क्लबों को पंजीकृत किया गया है लेकिन यह पंजीकरण इस कदर फर्जी है कि ना तो किसी क्लब का यहां पर कार्यालय है और ना ही इन क्लबों में किसी स्थानीय खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया जाता है। उन्होंने कई प्रकार की वित्तीय गड़बड़ियां होने का भी अंदेशा जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश फुटबॉल संघ की तरफ से जो वित्तीय लाभ जिला फुटबॉल संघ को मिलने चाहिए वह भी पूरी तरह नहीं मिल पा रहे। उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रदेश फुटबॉल संघ अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें ताकि खेल को सही मायनों में आगे बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए जा सके।