आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर संघ जिला कांगड़ा ने कर्नल धनीराम शांडिल्य को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने पर वधाई दी है।
जिला काँगड़ा महामंत्री एवं शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर संघ के पदाधिकारियों, जिनमें शाहपुर से चतर सिंह, ठाकुरदास, अनिल कुमार, कोटला से चुडू राम, नूरपुर से राजेश सहोतरा, इंदौरा से मतोदेवी, फतेहपुर से रविंद्र कुमार, नगरोटा सुरियाँ से सुभाष, तयारा से वीरेंद्र, धर्मशाला से दिनेश चौधरी, गोपालपुर से विजय थापा, नगरोटा बगवां से हैप्पी चौधरी, महाकाल से सुखबीर, देहरा प्रागपुर से अजय शर्मा और अजय इत्यादि नेताओं ने माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू का धनीराम शाडल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी देने के लिए और साथ में सीपीएस संजय अवस्थी को मुख्यमंत्री कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ अटैच करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि इन के नेतृत्व में कर्मचारियों के बरसों पुरानी मांगे उचित समय पर सरकार के साथ मिल बैठकर हल् की जाएँगी और बहुत जल्दी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय स्वास्थ्य मंत्री और माननीय सीपीएस संजय अवस्थी के साथ इनके कार्यालय में प्रदेश महामंत्री लाइक राम की अध्यक्षता में मिलेगा तथा कर्मचारियों की मांगों पर विस्तृत विचार-विमर्श करेगा।