मंडी पुलिस ने एक साल में पकड़ी 64 किलो चरस व 27 किलो अफीम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

मंडी। हिमाचल में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन पुलिस को नाकाबंदी के दौरान नशे की बड़ी खेप बरामद होती है। हिमाचल में चरस तस्करों को हौसले इस तरह बुलंद कि मंडी जिला पुलिस ने एक साल में 64 किलो चरस पकड़ी है, जबकि 27 किलो डोडा अफीम, 51 ग्राम स्मैक और एक किलो 529 ग्राम हिरोइन पकडऩे में कामयाबी हासिल की है।

यह जानकारी मंडी एएसपी सागर चंद्र ने दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मंडी जिला में 294 सडक़ हादसों में करीब 104 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस पूरे साल के दौरान मंडी पुलिस ने नो ड्रग टोलरेंस के तहत 198 मामले जिला में विभिन्न थानों में दर्ज किए हैं और करीब 268 स्मगलरों को अरेस्ट किया है।

मंडी पुलिस द्वारा पिछले वर्ष से अब तक 64 किलो चरस, 27 किलो अफीम डोडा, 51 ग्राम स्मैक और 1किलो 529 ग्राम हीरोइन नशा माफिया से बरामद की है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया है की आगामी 2023 में भी पुलिस द्वारा नो टॉलरेंस एक्ट के तहत नशा तरस्करों पर इसी तरह नकेल कसी जाएगी और समाज में असामाजिकता फैला रहे तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मंडी जिला में बढ़ रहे एक्सीडेंट की संख्या को कम करने का प्रयास भी पुलिस द्वारा किया जाएगा और समय समय पर मंडी जिला में सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *