हमीरपुर: रिहायशी मकान में भड़की आग, एक लाख रुपए का नुकसान

Spread the love

आवाज़ ए  हिमाचल 

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड नंबर 2 में बने एक रिहाशयी मकान में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। अग्निकांड में पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मीरा देवी पत्नी रमेश चंद्र निवासी वार्ड नंबर 2 नजदीक पुलिस थाना के पास मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे मकान की दूसरी मंजिल पर पर बने स्लेटपोश कमरे में आग की लपटें उठना शुरू हुईं। अग्निकांड के दौरान परिवार के सदस्य मकान के नीचे वाले कमरे में सो रहे थे।

आग लगने की सूचना मकान के साथ में रहने वाले पड़ोसियों ने दी। सूचना मिलते ही मकान को खाली कर दिया गया। मौके पर स्थानीय लोगों व दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। समय रहते मकान के बाकी कमरों को जलने से बचा लिया गया। सुजानपुर प्रशासन की ओर से पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान संबंधी रिपोर्ट बनवाई जा रही है। उपमंडल अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू ने बताया रिहायशी मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान आकलन करवाया जा रहा है। पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *